गोपालगंज : प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर नगर परिषद ने चलाया जागरूकता अभियान
सुशील श्रीवास्तव
गोपालगंज में प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध के बाद लायंस क्लब और गोपालगंज नगर परिषद् के द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इस जागरूकता कार्यक्रम के तहत लायंस क्लब के वोलंटियर नगर परिषद् कर्मिओ के साथ दिनभर शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर आने जाने वालो को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत करवाया.
यह कार्यक्रम शहर के प्रमुख मौनिया चौक , पोस्ट ऑफिस चौक, अम्बेडकर चौक, घोष चौक सहित कई प्रमुख बाजारों में चलाया गया. जहां शहर के सभी दुकानदारो को और दूकान में आने जाने वाले खरीदारों को भी प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी गयी.
लायन्स क्लब गोपालगंज के सदस्य परमात्मा सिंह ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत लायंस क्लब और गोपालगंज नगर परिषद् के संयुक्त अभियान में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इस जागरूकता अभियान में लोगो को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान, प्लास्टिक से खेतीबारी, पीने के पानी और आम जनजीवन पर होने वाले दूरगामी परिणाम को लेकर जागरूक किया गया साथ ही प्लास्टिक इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी गयी.
इस मौके पर नगर परिषद् गोपालगंज के अध्यक्ष हरेन्द्र चौधरी, लायंस क्लब के कई सदस्य और अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मजूद थे.
Comments are closed.