गोपालगंज : मछली-चावल की पार्टी मनाते-मनाते दोस्तों ने दोस्त की कर डाली हत्या
सुशील श्रीवास्तव
गोपालगंज में 15 वर्षीय स्कूली छात्र कुणाल कुमार उर्फ़ भोलू की हत्या के बाद शुक्रवार को उसका शव जैसे ही बनौरा गाँव पहुंचा, पुरे गाँव में चीखपुकार मच गयी.
बता दें कि इस स्कूली छात्र का अपहरण कर हत्या कर दिया गया था. हत्या करने वाले कोई और नहीं बल्कि उसके ही क्लास के तीन दोस्त शामिल थे. घटना बैकुंठपुर के बनौरा गाँव की 27 जनवरी की है. मृतक का शव कल देर शाम बैकुंठपुर के पकहा गाँव के दियारा इलाके में बरामद हुआ था. हत्या के बाद भी अपहृत दोस्तों ने उसकी रिहाई के नाम पर परिजनों को फोन कर एक करोड़ की फिरौती की मांग की थी. वही मृतक परिजनों ने मामले की स्पीडी ट्रायल की मांग कर फांसी की सजा की मांग है.
मृतक के परिजनो के मुताबिक बीते 27 जनवरी को बैकुंठपुर के बनौरा गाँव से 15 वर्षीय स्कूली छात्र कुणाल कुमार उर्फ़ भोलू का अपहरण कर लिया गया था. जिसको लेकर परिजनों ने बैकुंठपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस ने तत्काल कावाई करते हुए अपहृत छात्र के शव को बरामद कर लिया और हत्या में शामिल मृतक के तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमे गाँव का ही सोनू कुमार और दो अन्य शामिल है.
मृतक की चाची इन्द्रासन देवी ने बताया कि कुणाल की हत्या उसके दोस्तों ने ही किया है. जिस तरह उसके दोस्तों ने भतीजे की हत्या की है. पुलिस उसी तरह इस मामले में गिरफ्तार दोस्तों के खिलाफ जल्द से जल्द मामला सुलझाकर हत्यारों को फांसी की सजा दे. वहीं मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक और मृतक के परिजनों के करीबी मंजीत सिंह ने सरकार और जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इस मामले की स्पीडी ट्रायल चलाया जाए. और दोषीओ को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाए.
वहीं एसडीपीओ विनय तिवारी ने बताया कि पुलिस को गुमराह करने के लिए मृतक के दोस्तों ने ही एक करोड़ फिरौती की मांग की थी. फिरौती की मांग दोस्तों ने तीन अलग-अलग मोबाइल नम्बर से किया था. और ये तीनो नम्बर के बिहार के बाहर आंध्र प्रदेश और अन्य राज्यों का था. जिसके बाद ही पुलिस को शक हुआ कि आखिर कैसे अपहरण के कुछ घंटे बाद ही अपहर्ता कुनाल को आंध्र प्रदेश ले गए. इसी शक के आधार पर पुलिस ने यह गिरफ़्तारी की है. एसडीपीओ के मुताबिक हत्या के पूर्व कुणाल के दोस्तों ने उसे मछली और चावल की पार्टी में आमंत्रित किया. इसके बाद दोस्तों की किसी बात को लेकर बहस हुई. और उसके बाद ही कुणाल के क्लास के तीन छात्रो ने ही उसकी हत्या कर दियारा इलाके में शव को फेक दिया.
Comments are closed.