गोपालगंज : भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में खुनी संघर्ष, सात महिलाओं समेत 15 घायल
अतुल सागर
गोपालगंज में जमीनी विवाद को लेकर दो महादलित परिवारों में रविवार को जमकर खुनी संघर्ष हो गयी. वहीं इस खुनी संघर्ष में दोनों पक्षों से 15 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. घायलों में अधिकतर महिलाए और युवतियां शामिल है. घटना मांझागढ़ थाना क्षेत्र के भसही गांव की है.
बताया जाता है कि मांझा के भसही दलित टोला निवासी सुदामा राम का उसी के पडोसी सत्येन्द्र राम से जमींन को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा था. इसी विवाद को लेकर कल शनिवार की शाम दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई. पीड़ित परिजनों के मुताबिक आज तडके आज तडके अचानक सुदामा राम सहित दर्जनों लोग सत्येन्द्र राम के घर पर लाठी डंडो और धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमे दोनों पक्षों से 7 महिलाओ समेत 15 लोग घायल हो गए.
बहरहाल घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस मामले में अभी दोनों पक्षों की तरफ से फर्द बयान दर्ज किया जा रहा है. मांझागढ़ थानाध्यक्ष के मुताबिक दोनों पक्षों से लिखित शिकायत मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Comments are closed.