गोपालगंज : बाइक सवार युवक को चाकू मारकर लूट

अतुल सागर
गोपालगंज में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. सोमवार की देर शाम अपराधियों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए एक युवक को चाकू मार कर उसके पास से सोने की चेन समेत नकदी रुपयों की लूट कर ली. घटना नगर थाना के कौशल्या सिंह चौक के समीप की है. बाद में पीड़ित युवक को स्थानीय लोगो के सहयोग से सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.
बताया जाता है कि पीड़ित युवक का नाम दानिश जिलानी है. वह नगर थाना के जंगलिया गांव निवासी मुन्ना जिलानी का बेटा है. पीड़ित युवक के मुताबिक वह गोपालगंज से अपना काम ख़त्म कर जंगलिया गांव से बाइक से अपने रिश्तेदार के यहाँ तुरकाहा जा रहा था. तभी अज्ञात अपराधियो ने कौशल्या सिंह चौक के समीप उसका बाइक रोककर उसे चाकू मारकर घायल कर दिया. पीड़ित युवक ने बताया कि रास्ते में झगडा हो रहा था. वह झगडा छुड़ाने के लिए जैसे ही आगे बढ़ा उसे चाकू मारकर उसके पास रखे तीन हजार रूपये और सोने की चेन लूट लिए. बाद में चाकू लगने से जख्मी दानिश को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बहरहाल पीड़ित के बयान पर नगर थाना पुलिस ने पुरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.
Comments are closed.