Abhi Bharat

गोपालगंज : विद्युत विभाग की कार्यशैली से नाराज लोगों ने किया हंगामा-प्रदर्शन

सुशील श्रीवास्तव

गोपालगंज में बिजली कम्पनी की कार्यशैली से नाराज दर्जनों लोगो ने मंगलवार को जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया. सभी प्रदर्शनकारी सदर प्रखंड के तिरबिरवा पंचायत के थे.

बता दें कि दर्जनों की संख्या में आज मंगलवार को प्रदर्शनकारी शहर के अरार मोड़ स्थित बिजली बोर्ड के कार्यालय का घंटो घेराव किया और विभागीय पदाधिकारियो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित प्रदर्शनकारी तिरबिरवा पंचायत को जादोपुर फीडर से अलग करने की मांग कर रहे थे.

दरअसल जादोपुर फीडर सदर प्रखंड का सबसे बड़ा फीडर है. जिसमे अधिकतम इलाका शामिल है. अधिकतम क्षेत्र शामिल होने की वजह से अक्सर यहाँ पॉवर कट और लोड शेडिंग की समस्या ज्यादा रहती है. प्रदर्शन कर रहे तिरबिरवा गाँव के रहने वाले इरफ़ान अहमद ने बताया कि जादोपुर फीडर जिले का सबसे लंबा फीडर है. यहाँ जैसे ही बारिश और आंधी आती है. वैसे ही इस फीडर का बिजली सप्लाई बंद कर दिया जाता है. जिसकी वजह से कई कई दिनों तक यहाँ बिजली बाधित रहती है.

इस फीडर को तीन भाग में बाँटने का विभागीय निर्देश भी है. बावजूद इसके इस जादोपुर फीडर को तीन भागो में नहीं बांटा गया है. जिसकी वजह से इस गाँव के कुछ हिस्सों में बिजली रहती है. जबकि कुछ हिस्से में बिजली कई सप्ताह तक गायब रहती है. अपनी इन्ही मांगो को लेकर आज विभागीय पदाधिकारियो से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौपा जायेगा कि इस पंचायत को भी अलग फीडर बनाकर उसमे बिजली सप्लाई सुचारू ढंग से चलाया जाये. अगर उनकी मांगे नहीं पूरी होंगे तो वे आगे उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे.

You might also like

Comments are closed.