Abhi Bharat

गोपालगंज : महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया सदर अस्पताल में हंगामा, विरोध में चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों ने किया हड़ताल

सुशील श्रीवास्तव

गोपालगंज में सोमवार को इलाज कराने आई एक महिला मरीज की मौत हो जाने से गुस्साए उसके परिजनों ने सदर अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. पीड़ित परिजनों ने ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी के साथ मारपीट की. वहीं मारपीट से नाराज सदर अस्पताल के सभी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी सुबह से हड़ताल पर चले गए हैं. चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने की वजह से अस्पताल में अफरातफरी का माहौल है.

जानकारी के मुताबिक बरौली के मोहनपुर से 23 वर्षीय निधि कुमारी को भर्ती कराया गया. मृतक के पति सुनील सिंह ने बताया कि बरौली पीएचसी से उन्हें गोपालगंज सदर अस्पताल में रेफर किया गया. लेकिन मरीज को बिना इलाज किये ही रेफर कर दिया गया. जिसकी वजह से इलाज के अभाव में महिला की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजन हंगामा करने लगे और इमरजेंसी वार्ड में कुर्सी बेंच इधर उधर फेकने लगे.

वहीं ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ एसपी राय ने मरीज के परिजनों पर मारपीट करने और गालीगलौज का आरोप लगाया. डॉ एसपी वर्मा ने बताया कि महिला का सही तरीक़े से इलाज किया गया था, बावजूद इसके मारपीट और धक्कामुक्की की गई. आज सदर अस्पताल के ओपीडी के सभी चिकित्सक एक दिन के सांकेतिक हड़ताल पर चले गए है. जिसकी वजह से ओपीडी में इलाज कराने आये मरीजो की परेशानी बढ़ गयी है.

You might also like

Comments are closed.