Abhi Bharat

गोपालगंज : लोस चुनाव में सोशल मीडिया पर विज्ञापन के लिए प्रशासन से लेनी होगी अनुमति

सुशील श्रीवास्तव

गोपालगंज में आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी राजनैतिक दलों के साथ साथ जिला प्रशासन ने भी तैयारी तेज कर दी है. यहाँ जिला प्रशासन के द्वारा हर स्तर पर मोनिटरिंग की जा रही है. इसके साथ ही हर वोटर को बूथ तक कैसे लाये जाये. इसको लेकर भी समीक्षा की जा रही है.

लोकसभा चुनाव के दौरान भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. इसके मद्देनजर बुजुर्गो और खासकर गर्भवती महिलाओ को किसी तरह की परेशानी न हो. इसको लेकर सभी मतदान केन्द्रों पर व्यापक इंतजाम करने की व्यवस्था की जा रही है.

डीएम अनिमेष कुमार पराशर की अध्यक्षता में मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मोनिटरिंग कमिटी की बैठक आयोजित की गयी. जिसमे जिले के सभी मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हुए. इस बैठक में डीएम ने बताया कि पेड न्यूज़ को लेकर इलेक्शन कमीशन के द्वारा कुछ गाइड लाइन दिए गए है. जिसे फॉलो करना है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक एंड सोशल मीडिया में प्रत्याशियो के द्वारा दिए जा रहे विज्ञापनों को लेकर ख़ास दिशा निर्देश दिए गए है. जिन्हें जिलास्तर पर बनाये गए कमिटी से सर्टिफिकेशन के बाद ही उसे प्रकाशित करना है.

डीएम ने कहा की इसके अलावा जिले के सभी  राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिओ के साथ बैठक की गयी है और निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश को लेकर वर्कशॉप का भी आयोजन किया जा रहा है.

You might also like

Comments are closed.