Abhi Bharat

गोपालगंज : सावन को लेकर सिंघासनी धाम में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

हितेश कुमार वर्मा

https://youtu.be/6EVTDYBYucU

सावन के पावन महीने में गोपालगंज के बैकुंठपुर स्थित सिंघासनी धाम मंदिर में शिवभक्तों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. यहां जलाभिषेक के लिए रोजाना हजारों की संख्या में लोग आ रहे हैं. लोगों की भीड़ और भोले नाथ के जयकारे से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया है.

गौरतलब है कि यह धाम बहुत ही पुराना प्राचीन काल का मंदिर है. यहा बावन गंडा कुआँ और बावन गन्डा पोखर है. यहा अदभुत कहानी है. सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को बहुत ही प्रिय होता है. सावन के महीने में शिवलिंग पर जल अभिषेक करने से कई गुणा फायदा मिलता है.

लिहाजा, इस बार भी सिंघासनी मंदिर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. युवाओं और पुरुषों के साथ साथ सबसे ज्यादा भीड़ महिलाओं और युवतियों की हो रही है जो यहां दूध और पानी से जलाभिषेक करती हैं.

You might also like

Comments are closed.