गोपालगंज : सावन को लेकर सिंघासनी धाम में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
हितेश कुमार वर्मा
सावन के पावन महीने में गोपालगंज के बैकुंठपुर स्थित सिंघासनी धाम मंदिर में शिवभक्तों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. यहां जलाभिषेक के लिए रोजाना हजारों की संख्या में लोग आ रहे हैं. लोगों की भीड़ और भोले नाथ के जयकारे से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया है.
गौरतलब है कि यह धाम बहुत ही पुराना प्राचीन काल का मंदिर है. यहा बावन गंडा कुआँ और बावन गन्डा पोखर है. यहा अदभुत कहानी है. सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को बहुत ही प्रिय होता है. सावन के महीने में शिवलिंग पर जल अभिषेक करने से कई गुणा फायदा मिलता है.
लिहाजा, इस बार भी सिंघासनी मंदिर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. युवाओं और पुरुषों के साथ साथ सबसे ज्यादा भीड़ महिलाओं और युवतियों की हो रही है जो यहां दूध और पानी से जलाभिषेक करती हैं.
Comments are closed.