गोपालगंज : घर से फरार प्रेमी युगल की पुलिस ने थाने में करायी शादी
हितेश कुमार वर्मा
गोपालगंज में एक प्रेमी युगल के थाने में शादी करने का मामला सामने आया है. जजतना गोपालगंज जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर स्थित सिधवलिया थाना का है. जहां घर से फरार प्रेमी युगल पकड़े जाने के बाद किसी की बात मानने से इनकार करते हुए शादी करने पर अड़े रहे. थक हार कर थानाध्यक्ष ने दोनों की थाना परिसर में ही शादी करा दी.
बताया जाता है कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी बुलेट कुशवाहा और उसी गांव की रहने वाली नेहा बचपन से एक दूसरे से प्यार करते आ रहे थे. बालिग होने पर भी दोनों में प्यार बरकार रहा लेकिन दोनों के परिजन शादी को तैयार नहीं थे. जिसके बाद पिछले सप्ताह दोनों घर से फरार हो गए. मामले में लड़की के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने ढूंढते हुए मंगलवार को उन्हें बरामद कर लिया. लेकिन पुलिस के समक्ष दोनों ने अपने बालिग होने के सबूत पेश करते हुए शादी की इच्छा जाहिर की. थानेदार के लाख समझाने के बाद जब दोनों युगल प्रेमी अलग रहने पर राजी नहीं हुए तो थानेदार ने दोनों पक्षों के अभिभावकों को स्थानीय थाने पर बुला इसकी सूचना दी. लेकिन इन दोनों के आगे ना अभिभावकों की चली और ना थानेदार की.
वहीं इस बात की भनक स्थानीय लोगों को लगने में बहुत देर नहीं लगी और थाने पर गणमान्य से लेकर ग्रामीणों की भीड़ धीरे धीरे इकट्ठा होने लगी. फिर उसके बाद थाना अध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा ने इन दोनों युगल प्रेमियों को वस्त्र मंगवा थाने कैंपस में ही शादी करवा दी. थाने में शादी के बाद स्थानीय थाना क्षेत्र के कई गांव में थानेदार के इस कार्य की सराहना लोग करते नजर आए. कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि थानेदार जजमान बन गए पुलिसकर्मी बराती.
Comments are closed.