गोपालगंज : धूम-धाम से मना 72वां स्थापना दिवस, मिंज स्टेडियम में डीएम ने फहराया तिरंगा
सुशील श्रीवास्तव
पूरे देश में आज 72 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. गोपालगंज में भी स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम शहर के मिंज स्टेडियम में आयोजित किया गया. डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने तिरेंगे को सलामी दिया. वहीं इस मौके पर जिला पुलिस कप्तान राशिद जमा , डीडीसी दयानंद मिश्रा सहित जिले के सभी आला पदाधिकारी मौजूद थे.
डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से मिंज स्टेडियम में जवानों को सलामी डी. वही इस मौके पर स्कुली बच्चो ने भी कई आकर्षक झाकियां प्रस्तुत की. मिंज स्टेडियम में कार्यक्रम की समाप्ति के बाद जिला समाहरणालय परिसर में डीएम ने और अनुमंडल कार्यालय में सदर एसडीएम शैलेश कुमार दास ने झंडोतोलन किया.
झंडोतोलन के बाद डीएम ने जिले की उप्लाब्ध्यियो को आम जनता के सामने रखा. डीएम ने कहा की मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना , हर घर नल का जल वित्तीय वर्ष में 179 वार्डो में कार्य को पूर्ण करा लिया गया है. इसके साथ जिले को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए आमजन की सहभागिता मिल रही है. जिसके फलस्वरूप आगामी 02 अक्टूबर तक जिले को हर हाल में ओडीएफ घोषित कर दिया जायेगा. जिला समाहरणालय के अलावा जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में बीडीओ , और सभी पार्टी कार्यालयों में पार्टी जिलाध्यक्षो ने झंडोतोलन किया.
Comments are closed.