गोपालगंज : सर्प दंश से 45 वर्षीय महिला की मौत

सुशील श्रीवास्तव
गोपालगंज में पूजा अर्चना करने आयी 45 वर्षीय महिला सांप ने काट लिया जिससे वह अचेत हो गयी. वहीं इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. घटना थावे के लक्षवार गाँव की है.
मृतका का नाम लक्ष्मी देवी है. वह मोतिहारी के राजेपुर थाना के नरही गाँव की रहने वाली थी. मृतका की 07 वर्षीय बेटी डेज़ी कुमारी ने बताया कि उसके पिता की पूर्व में ही मौत हो चुकी थी. माँ के ऊपर किसी ने डायन कर दिया था. जिसका इलाज कराने के लिए वह बीते चार साल से यही पूजा अर्चना कर रही थी.
आज सोमवार को तड़के उसके माँ को सांप ने डंस लिया. जिसे गंभीर हालत में थावे पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बहरहाल, मृतका का शव लक्षवार दुर्गा मंदिर के पास ही घंटो पड़ा हुआ है. जिसका अभी तक अंतिम संस्कार नहीं हो सका है.
Comments are closed.