Abhi Bharat

सीवान : डीएलएड प्रशिक्षुओं ने अपने गुरुजनों को किया सम्मानित

चमन श्रीवास्तव

सीवान जिले के स्थानीय डायट भवन में गुरुवार को डीएलएड प्रशिक्षण के उपरांत सत्र 2017-19 के नियमित प्रशिक्षुओं की फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया. इस विदाई समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन डायट की प्राचार्या सविता कुमारी, प्रो हृदयानंद सिंह, प्रो अरविंद कुमार सिंह व पप्पू कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

इस अवसर पर डायट के डीएलएड कोर्स के सभी भावी परीक्षार्थीयों ने शिरकत किया और जमकर खुशियाँ मनाई. फेयरवेल की शुरुआत राष्ट्रगान से शुरू हुआ, उसके बाद सभी साधनसेवी को मोमेंटो, शॉल, मालार्पण और बूके देकर सम्मानित किया गया. मंच का संचालन कर रहे मो आरिफ व अन्नू कुमारी ने बताया कि डायट एक ऐसा मंच है, जहां जीवन की प्रत्येक पहलुओं का ज्ञान मिलता है. शिक्षक की श्रेष्ठता का भी अनुभव होता है. डायट प्रशिक्षु शिक्षकों के विकास का बड़ा मंच है. मौके पर प्राचार्या ने प्रशिक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वचन दिया गया. वहीं प्रो हृदयानंद सिंह व प्रो अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि डायट से ज्ञानोर्जन कर कुशल शिक्षक के रूप में आप सभी प्रशिक्षु राष्ट्र निर्माण में सहभागी बने.

प्रशिक्षण के समापन पर सभी शिक्षक व साधनसेवी एक दूसरे से अलग होने को लेकर आपस में मिलजुल कर खुशियां भी मनाई और यादगार पलों को अपने-अपने मोबाईल में फोटोग्राफी के माध्यम से कैद भी किया. वहीं साधनसेवी के रूप में हृदयानंद सिंह, अरविन्द कुमार सिंह व पप्पू कुमार आदि ने संयुक्त रूप से सभी को प्रशिक्षण प्राप्त करने की बधाई दी. मौके पर कोऑर्डिनेटर ने प्रशिक्षित शिक्षकों से अपने भावी जीवन में जिस विद्यालय में पदस्थापित हैं वहाँ अपने शिक्षण कौशल से नौनिहालों को जीवन संवारने के संकल्प कराया. उन्होंने कहा कि यदि शिक्षक ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें तो गुणवत्तापूर्ण शिक्षण का सरकार का संकल्प धरातल पर आएगा और बिहार का गौरव बढेगा.

इस मौके पर रणपाल, प्रियंका कुमारी, निहारिका निशा, रेखा, दिव्या मंजरी, दिव्या संत, सोनी कुमारी, जयललिता, सुनीता कुमारी, जितेंद्र, मदन, अनंत, मो अबैदुल्लाह, मो शहाबुद्दीन, राजेश, सुनीता, चंदन समेत सैकडों प्रशिक्षु शिक्षक मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.