Abhi Bharat

छपरा : बोगी को लाइन पर छोड़ बढ़ गयी इंटरसिटी एक्सप्रेस की इंजन

मनीष कुमार

छपरा में शुक्रवार को एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना होने से टल गयी. यहां छपरा से चलकर गोरखपुर जानेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की इंजन बोगी को लाइन पर ही छोड़कर काफी आगे चली गई. घटना छपरा और एकमा स्टेशन के बीच की है.

बताया जा रहा है कि छपरा से खुलने के बाद रास्ते मे एकमा ढाला के समीप ट्रेन की इंजन अचानक बोगी छोड़कर आगे बढ़ गयी. जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई. जब यात्रियों ने हंगामा मचाना शुरू किया तो पीछे गॉर्ड को इसकी जानकारी हुई.

वहीं गार्ड ने वायरलेस सेट से ट्रेन के ड्राइवर को इसकी सूचना दी जिसके बाद ड्राइवर ने इंजन को रोक कर बैक किया और फिर बोगियों को जोड़कर आगे बढ़ाया गया. गनीमत यह रही कि इस दौरान ट्रैक पर कोई दूसरी ट्रेन नहीं आयी.

You might also like

Comments are closed.