छपरा : सीवान के ASI को चाकू से वार कर मोटरसाइकिल लूटकांड के दो अपराधी गिरफ्तार
धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी
छपरा के गड़खा थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सीवान जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी के एएसआई अनिल सिंह से 20 मई को सारण जिलान्तर्गत मुफस्सिल थाना के उमधा गांव के समीप मोटरसाइकिल लूटने वाले और राहजनी कर ट्रक लूटने वाले गिरोह के दो अपराधियो को गड़खा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों को गड़खा थाना क्षेत्र के सिवरहिया गांव से ट्रक लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से एक देशी कट्टा, एक चाकू व जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है.
बताया जाता है कि मंगलवार को गड़खा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जमे हुए हैं. सूचना मिलते ही गड़खा थाने की पुलिस ने सिवरहिया गांव के पास धावा बोल कर दो अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो अपराधी फरार हो गए. गिरफ्तार दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला गया तो पता चला कि यही गिरोह 20 मई को सीवान के एक एएसआई पर चाकू से हमलाकर उसकी मोटरसाइकिल लूट ली थी.
इस संबंध में सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि ये गिरोह काफी दिनों से जिले में सक्रिय है. जिसकी तलाश पुलिस कर रह थी और जैसे ही पुलिस को गुप्त सूचना मिली पुलिस तत्काल दो को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो भागने में कामयाब रहे जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
Comments are closed.