छपरा : जेपी यूनिवर्सिटी में बवाल, छात्रों ने सीनेट की बैठक को रोका
अमीत प्रकाश
छपरा में मंगलवार को जय प्रकाश विश्वविद्यालय में होने वाली सीनेट की बैठक के ठीक पहले छात्रों ने जमकर हंगामा किया और घंटो बवाल काटा. एक साथ कई छात्र संगठनों ने एकजुट होकर विश्वविद्यालय के मेन गेट को जाम कर डाला. छात्रों के इस प्रदर्शन से सीनेट के बैठक की कार्रवाई को रोकना पड़ा.
बता दें कि मंगलवार को जय प्रकाश विश्वविद्यालय में सीनेट की बैठक होने वाली थी लेकिन बैठक शुरू होने के ठीक पहले एक साथ कई छात्र संगठन के छात्र विश्वविद्यालय पर पहुँच गये और हंगामा प्रदर्शन करने लगे. आक्रोशित छात्र संगठनों ने विलंब से चल रही परीक्षाओं को नियमित करने की मांग कर रहे थे. वहीं छात्रों के हंगामे की खबर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कई छात्रों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें जेल भेजने की कोशिश की. लेकिन छात्र संगठनों ने पुलिस की बस को भी रोक लिया. जिसके बाद पुलिस को पीछे हटना पड़ा. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारी छात्रो के बीच काफी नोक झोक भी हुयी.
वहीं बाद में सदर एसडीओ और डीएसपी के साथ कई थानों की पुलिस ने मौके पहुँच छात्रों को वहां से तितर बितर करते हुए हंगामे को खत्म कराया. फिलहाल, विश्वविद्यालय में तनाव व्याप्त है.
Comments are closed.