Abhi Bharat

छपरा : रामजानकी मन्दिर से राम-जानकी व लक्ष्मण की मूर्तियां चोरी

धर्मेन्द्र रस्तोगी

इनसेट में चोरी हुई मूर्तियों की फ़ाइल फोटो

छपरा में कलयुग में चोरों ने प्राचीन रामजानकी मन्दिर से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामचंद्र, माता जानकी व लक्ष्मण की मूर्ति चोरी कर ली. घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर गांव स्थित प्राचीन रामजानकी मन्दिर की है. जहां से सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया. चोरी गयी तीनों मूर्तियां अष्टधातु की काफी प्राचीन और बेशकीमती मूर्ति थीं. मंदिर की पुजारी व स्थानीय गीता देवी का कहना है कि मंदिर में स्थापित मूर्ति लगभग दो सौ वर्ष पुरानी है जिसकी कीमत लगभग करोड़ो रूपये है.

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सोमवार की रात्रि में मन्दिर की पुजारी गीता देवी रात के 8 बजे पूजा करने के बाद भोग लगाई और मन्दिर का दरवाजा बंद कर अपने घर चली गई. लेकिन, जब मंगलवार की सुबह मन्दिर में पूजा पाठ करने आई तो देखा कि मन्दिर के मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. जब इसकी सूचना पड़ोस में दी तो देखते ही देखते भीड़ इकठ्ठा हो गई.

वहीं घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय थाने के थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई. हालांकि स्थानीय ग्रामीण पुलिस प्रशासन के खिलाफ इतने उग्र हो गए कि पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए और छपरा से सलेमपुर (रास्ट्रीय राजमार्ग संख्त 101) के कन्हौली पैगम्बरपुर मुख्य बाजार पर टायर जलाकर यातायात बाधित कर दिया. थानाध्यक्षक मुन्ना कुमार स्थिति को काबू में नही कर पाए तो जलालपुर थाना व सहाजितपुर थाना सहित एसडीपीओ सदर को भी आना पड़ा तब जाकर मामला शांत हुआ. लगभग पांच घंटे तक सड़क जाम रहा.

गौरतलब है कि एक पखवाड़े पूर्व रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना गांव स्थित अतिप्राचीन मन्दिर गौतम ऋषि मन्दिर से भी अष्टधातु से बनी भगवान की मूर्ति अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी. लेकिन उसमें पुलिस को आजतक कोई सफलता नही मिली है. वहीं बनियापुर में दूसरी घटना हो गई. हालांकि मामले में स्थानीय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि घटना को गंभीरता से लिया गया है, जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा.

You might also like

Comments are closed.