छपरा : पंजाब के स्वर्ण कारोबारी लूट व हत्याकांड में एसपी ने सदर अस्पताल जाकर घायल व्यापारी से की पुछ्ताछ
अमीत प्रकाश
छपरा में शुक्रवार को पंजाब के स्वर्ण व्यापारी के साथ हुयी लूटपाट और उस दौरान गोली मारकर एक की हत्या के बाद घटना में घायल व्यापारी के सहयोगी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. शनिवार को छपरा एसपी ने सदर अस्पताल जाकर घायल सर्वजीत सिंह से मुलाकात की और घटना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली.
बता दें कि पंजाब के अमृतसर से स्वर्ण से बने आभूषण को लेकर छपरा में मार्केटिंग करने के लिया दो व्यापारी आये थे. शुक्रवार को दोनों वापस लौटने के लिये रिक्सा से बस स्टैंड जा रहे थे. इसी दौरान भगवान बाजार तह क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप तीन मोटरसाइकिलों पर सवार छ: अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और उन्हें गोली मारते हुए उनके पास से जेवरात लूटकर फरार हो गये. गोली लगने से जहाँ एक व्यवसायी की अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही मृत्यु हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय चिकित्सकों ने इलाज कर गोली को निकाल दिया है.मृतक व घायल दोनों आपस में साला बहनोई बताये जा रहे हैं. मृतक अवतार सिंह पंजाब के अमृतसर के वीरविजय थाना क्षेत्र का निवासी बताया जाता है तो वहीं घायल सर्वजीत सिंह पंजाब के अमृतसर के कृष्णा नगर तरतार निवासी है.
उधर, शनिवार को एसपी हरकिशोर राय खुद अस्पताल पहुंचे और घायल व्यवसायी से पूछताछ की. पूछताछ के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान एसपी ने बताया कि कल देर शाम बस स्टैंड के समीप अपराधियों ने लूट का प्रयास किया.जिसमें गोली मार कर एक की हत्या कर दी तो वही दूसरा गंभीर रूप से घायल है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में लगभग 700 ग्राम सोना लूट की बात सामने आई है फिलहाल जांच की जा रही है.
Comments are closed.