छपरा : जिला परिषद कैम्पस से सात जिंदा बम बरामद
धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी
छपरा से बड़ी खबर है. जहां जिला परिषद कैम्पस से भारी मात्रा में हथगोला बम बमद हुए हैं. बमों का यह जखीरा जिला परिषद के पोर्टिकों के बीच लगे फूलों में एक झोले में छुपा कर रखा हुआ था.
बता दें कि झोले से कुल सात जिंदा बम बरामद हुए हैं. सूचना मिलने के बाद नगर थाने के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ वहां पहुंचे और पानी से बमो को निष्क्रिय करने के बाद पुलिस उन्हें थाने ले गई.
गौरतलब है कि छपरा जिला परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगा हुआ था. गत 27 जुलाई को चर्चा के बाद उन्होंने विश्वास मत हासिल किया. हालांकि इस मामलें में पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. वहीं दूसरी तरफ जिला परिषद की अध्यक्ष मीणा अरुण ने कहा कि प्रशासन हमको संतुष्ट करें कि जिप परिषर में बम कहा से मिला है, कही ऐसा तो नही है कि मुझें मारने के लिए ही झोला में बम छुपा कर रखा गया हो. फिलहाल, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
Comments are closed.