Abhi Bharat

छपरा : प्रतिबंधित दवा फेंसेडिल की बड़ी खेप जब्त, दो गिरफ्तार

धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी

छपरा के मांझी में पुलिस ने प्रतिबंधित काफ सिरप फेंसेडिल की बड़ी खेप को जब्त किया है. प्रतिबंधित दवा की इस खेप को हरियाणा से बंगाल ले जाया जा रहा था. दो ट्रकों पर लदे 240 पेटी फेंसेडिल सिरप के साथ साथ पुलिस ट्रकों के चालको को भी गिरफ्तार कर लिया है. घटना मंगलवार की है.

मिली जानकारी के अनुसार, मांझी बलिया मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान दो पंजाब नंबर बी पी 08 डी जी  9478  एव बी पी 08 डी जी 9378 ट्रक को शक के आधार पर रोक कर जांच किया गया. जो कि हरियाणा से बंगाल जा रहे थे. जांच के दौरान उन पर फेंसेडिल सिरप पाया गया. जो बिहार में प्रतिबंधित है. जिसके बाद पुलिस ने सिरप के साथ साथ ट्रको और उसके चालको को गिरफ्तार कर लिया.

बरामद दवाईयों की  कीमत लगभग 30 लाख रुपया बतायी जा रही है. इसकी जांच करने पहुंचे औषधि निरीक्षक राकेश कुमार प्रेमी शशि भूषण कुमार एवं अभय शंकर ने बताया कि मालिक, निर्माणकर्ता एवं चालक पर प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा. गिरफ्तार किये गये दोनों चालक लुधियाना पंजाब निवास बलदेव राज के पुत्र  हैप्पी राज एवं सुरजीत सिंह का पुत्र शेर सिंह बताया जाते हैं. फिलहाल पुलिस दोनों को जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुयी है.

You might also like

Comments are closed.