छपरा : जेपीयू के कुलपति व कुलसचिव के बीच नोंक-झोंक, कुलसचिव ने राजभवन को भेजा त्यागपत्र
धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी
छपरा में शनिवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो हरिकेश सिंह व कुलसचिव डॉ सैयद रजा के बीच तीखी नोक झोंक, गाली गलौज व मार पीट जैसी खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने तेजी से वायरल हो रहे इस खबर की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में खंडन जारी करते हुए ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है.
विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ केदारनाथ ने इस सम्बंध में नोटिफिकेशन जारी कर सोशल मीडिया पर वायरल जानकारी को पूरी तरह से गलत बताते हुए कहा कि विवि में सब कुछ ठीक है. सभी कार्य समान रूप से हो रहे हैं. कुलपति व रजिस्ट्रार के बीच किसी प्रकार का कोई भी विवाद नही हुआ है.
बता दें कि वर्तमान समय में जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है. राज्य सरकार से लंबित परीक्षा आयोजित कराने की सहमति मिलने के बाद निर्धारित समय में सभी परीक्षायें करा लेना विवि के लिए काफी चुनौती भरा है. जेपीयू पूर्व की अराजकताओं से निकलने के लिए जेद्दोजेहद कर रहा है. ऐसे में विश्वविद्यालय में होने वाली हर छोटी घटना भी आम लोगों और कैम्पस में आने वाले छात्रों को असहज कर देती है और पदाधिकारियों व कर्मचारियों में हुई तीखी बातचीत की घटना भी सोशल मीडिया पर मारपीट के रूप में वायरल होने लगती है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ है. कुलपति ने रजिस्ट्रार को किसी फाइल तथा शिक्षकों की नियुक्ति से सम्बंधित जानकारी मांगने के लिए अपने कार्यालय में बुलाया था. कुलपति ने एक वरीय पदाधिकारी होने के नाते रजिस्ट्रार से सम्बंधित कार्यों के निष्पादन की बात कही. रजिस्ट्रार थोड़ा असहज हुए और दोनों के बीच थोड़ी गरमागरम बहस हो गयी. बस यही आवाज कैम्पस के किसी छात्र के कानों तक पहुंची और देखते-देखते सामान्य बहस का मामला मारपीट को घटना के रूप में वायरल हो गया. बाद में कुलपति प्रो हरिकेश सिंह ने स्वयं भी इस मामले पर प्रकाश डालते हुए मारपीट और अन्य किसी भी प्रकार के विवाद होने से इंकार किया. वहीं इस मामले में जेपीयू के कुलसचिव डॉ सैयद रजा ने कहा कि कुलपति साहब से कुछ कार्यो को लेकर बहस हुई है जिस वजह से हमने अपना त्यागपत्र राजभवन के प्रधान सचिव को भेज दिया है.
Comments are closed.