छपरा : पंजाब के स्वर्ण व्यवसायी हत्या व लूटकांड का पर्दाफाश, लूट के सामानों के साथ छ: अपराधी गिरफ्तार
अमित प्रकाश
छपरा में बीते 24 नवम्बर को हुए पंजाब के स्वर्ण व्यवसायी से लूट व हत्याकांड के मामले में सारण पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस काण्ड का उद्भेदन करते हुए लुटी गयी आभूषण व नकद रुपया को बरामद कर लिया है. वहीं मामले छ: अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से मामले में प्रयुक्त दो अपाची मोटरसाइकिल, 10 मोबाइल, दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, स्वर्ण व्यवसायी से लूटा गया 503 ग्राम सोना और नगद 78 हज़ार रुपए बरामद किया गया है.
बता दें कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सारण के सिंघम के नाम से प्रसिद्ध एसपी हरकिशोर राय ने एसआईटी का गठन कर एक टीम बनायी थी. गुरुवार को एसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि स्वर्ण व्यवसायी हत्या एवं लूट कांड में छ: अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और इस मामले में प्रयुक्त दो अपाची मोटरसाइकिल, 10 मोबाइल, दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, स्वर्ण व्यवसायी से लूटा गया 503 ग्राम सोना और नगद 78 हज़ार रुपए बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में मुकेश कुमार, नंदन कुमार, कुंदन सोनी, अमित कुमार, रोहित कुमार और नत्थू का नाम शामिल है. एसपी ने बताया कि इनमें से इनमें से नंदन और रोहित खुद भी आभूषण व्यवसाय से जुड़े हुए हैं और जहां यह लोग काम करते हैं वहां अवतार सिंह और सर्वजीत सिंह आभूषण की सप्लाई देने अक्सर आया करते थे. तभी इन लोगों ने इनको अपना टारगेट बनाया और पहले भी एक बार हमला कर दिया जो विफल रहा और दूसरी बार में यह लोग लूट में सफल रहे.
हालांकि इस बार पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा और मोबाइल सर्विलांस के आधार पर सभी छ: आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि तीन अन्य अभी भी फरार बताये जा रहे हैं. एसपी हरि किशोर राय ने बताया कि इस मामले में गठित एसआईटी ने काफी बेहतर काम किया है जिसके लिए इन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.
Comments are closed.