Abhi Bharat

छपरा : हरियाणा से आ रही शराब लदी कंटेनर को पुलिस ने पकड़ा, अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद

अमित प्रकाश

छपरा में अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का अभियान युद्धस्तर पर जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को यूपी की सीमा पर अवस्थित जय प्रभा सेतु के माध्यम से लायी जा रही शराब से भरी एक कंटेनर मांझी पुलिस ने पकड़ा है.

मांझी थाना परिसर में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कन्टेनर में विशेष प्रकार का बक्सा बनाकर उसमें 285 पेटी लगभग 2500 लीटर शराब हरियाणा के अम्बाला शहर से छपरा और मुजफ्फरपुर भेजा जा रहा था. जिसे बलिया मोड़ पर खड़ी मांझी पुलिस ने पकड़ लिया उन्होंने मांझी पुलिस को शराब बरामदगी के मामले में शाबासी दी और खुद ट्रक पर चढ़कर इस नई तकनीक का मुआयना किया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार कन्टेनर चालक कुलवंत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह चौथी बार बिहार में शराब की बड़ी खेप लेकर आया है.उसे प्रति खेप शराब सकुशल पहुंचाने पर माफियाओं द्वारा पचास हजार रुपये दी जाती है.

प्रेस कांफ्रेंस में थानाध्यक्ष अनुज कुमार पाण्डेय, उप थानाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद यादव, लालू मल्लाह, भरत प्रसाद, राजेन्द्र उपाध्याय, संतोष कुमार आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.