छपरा : पुलिस की वर्दी में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश
धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी
छपरा में पुलिस की वर्दी में घर मे जाँच के बहाने घुस कर डकैती की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह को सारण पुलिस ने बेनकाब करते हुए चार डकैतों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियो की निशानदेही पर डकैती में लुटे गए रुपये, लूटी गई घड़ी, पायल और मोबाइल के साथ पुलिस की वर्दी भी बरामद की गई है.
सोमवार को प्रेसवार्त्ता कर सारण एसपी हरिकिशोर राय ने बताया कि दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा नहर के पास अपराध की योजना बनाते हुए दाउदपुर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर अवैध आग्नेयास्त्र के थाना क्षेत्र के बंगरा निवासी अजय नट, माखन सिंह, लाखन सिंह और सुजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियो ने पूछताछ के क्रम में अपनी संलिप्तता दस दिन पूर्व बरेजा गाँव निवासी अफजल मियाँ के घर मे हुई डकैती में स्वीकार करते हुए कांड में शामिल अन्य अपराधियो के संबंध में जानकारी दिया. डकैती में पहनी गई पुलिस की वर्दी भी गिरफ्तार अपराधियो की निशानदेही पर बरामद कर ली गई है. गिरफ्तार अपराधियो में शामिल सुजीत कुमार पहले भी जेल जा चुका है जबकि अन्य गिरफ्तार अपराधियो के आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है.
गिरफ्तार अपराधियो के पास से दो देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो गोली का खोखा, एक जोड़ी पायल, पैंतीस सौ रुपये नगद, डकैती में इस्तेमाल मोबाइल, लूटी गई घड़ी के साथ पुलिस की एक जोड़ी वर्दी बरामद की गई है. कांड में शामिल अन्य अपराधियो की गिरफ्तारी और लुटे गए अन्य सामान की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
Comments are closed.