छपरा : चोरी की मोटरसाइकिल के साथ मोटरसाइकिल चोर गिरोह का सरगना राजू गिरफ्तार
धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी
छपरा में मशरख थाना पुलिस को गुरूवार के दिन बड़ी कामयाबी मिली. मशरख पुलिस ने सीमावर्ती सीवान जिले के लकड़ी नवीगंज प्रखंड के रहने वाला शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सरगना राजू को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही चोरी की 6 मोटरसाकिल, लूटे गए रुपये और आधा दर्जन अलग-अलग गाड़ियों के लॉक खोलने वाला मास्टर की को भी बरामद किया है.
बता दें कि पिछले 18 मई 18 को मशरख के कर्ण कुदरियाँ गांव में सुमन कुमार नामक युवक को गोली मार कर उसकी मोटर साइकिल लूटने का प्रयास किया गया था. साथ ही एक सप्ताह के अंदर लगभग 10 मोटरसाइकिल की चोरी भी हो चुकी थी, जिसे स्थानीय पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था और अपना जाल बिछा कर निगरानी में लगी हुई थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि राजू नामक अपराधी मशरख नहर के पास आया हुआ है और किसी घटना को अंजाम देने के लिए लगा हुआ है. पहले से ही जाल बिछाई हुई स्थानीय पुलिस ने तत्काल उसे बिना नम्बर की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुछताछ के बाद राजू की निशानदेही पर चोरी की 6 मोटरसाइकिल, एक बर्तन व्यवसायी से लूटी गई रकम तथा लगभग आधा दर्जन मास्टर की बरामद की गई हैं.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि पकड़ा गया राजू छपरा, सीवान व गोपालगंज से मोटरसाइकिल, पिकअप, बोलेरो आदि गाड़ियों की चोरी मास्टर चाबी के माध्यम से करता था और उसे दूसरे जगहों पर बेच देता था. इसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी भी बहुत जल्द की जाएगी.
Comments are closed.