छपरा : दरियापुर में शराब भट्टी ध्वस्त, रिविलगंज से 21 लाख की अंग्रेजी शराब के साथ तीन गिरफ्तार
अमीत प्रकाश
छपरा के रिविलगंज थाना के पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी गयी. मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
इस संबंध में रिविलगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि हरियाणा निर्मित राॅयल स्टेज के 287 कार्टून शराब जब्त की गयी है. जिसकी कीमत लगभग इक्कीस लाख के आसपास आंकी जा रही है. उन्होंने बताया कि शराब एक ट्रक पर लाद कर हरियाणा से युपी के रास्ते बिहार लायी जा रही थी. पुलिस द्वारा शक के आधार पर ट्रक को रोककर जांच-पड़ताल किया गया. जिसके बाद पुलिस की शक यकीन में बदल गयी. हालांकि शराब के धंधेबाजों द्वारा पुलिस के आंख में धूल झोंकने का नयाब तरकीब अपनाया गया था. ट्रक के डाला के अगले भाग को केबिन की तरह बनाया गया था और उसी में शराब का कार्टून रखा गया था. जो पीछे से ट्रक खाली दिखता था और उपर से तिरपाल से ढक दिया गया था.
वहीं शराब लदी ट्रक के चालक राकेश सिंह जो मथुरा उत्तर प्रदेश, उप चालक गोपालगंज के बरौली निवासी अखिलेश साव और छपरा के कटहरी बाग़ निवासी जितेंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया. वहीं दूसरी ओर बुधवार को दरियापुर पुलिस ने थाना क्षेत्र में चल रही शराब की भट्टी को ध्वस्त करते हुए 30 लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया.
Comments are closed.