Abhi Bharat

छपरा : विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में थियेटर पर प्रतिबंध लगाये जाने से नाराज डांसरो ने काटा बवाल

अमीत प्रकाश

छपरा के सोनपुर में लगे विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला में मंगलवार की शाम थियेटर से जुडी डांसरो ने जमकर बवाल काटा. सैकड़ों की संख्या में जुटी थियेटर डांसर्स प्रशासन द्वारा मेले में थियेटर शो पर लगाये गए प्रतिबन्ध से नाराज थी. करीब तीन घंटे तक चले डांसरो के इस बवाल को देखने के लिए जहाँ लोगो की भारी भीड़ उम्द पड़ी वहीं मेला भी काफी देर तक अस्त-व्यस्त रहा. प्रशासन के काफी मशक्कत के बाद डांसरो ने अपना बवाल खत्म किया.

गौरतलब है कि बिहार का सोनपुर मेला यूं तो मवेशियों के एशिया में सबसे बड़े पशु मेले के तौर पर जाना जाता है, लेकिन इस मेले में पहुंचने वाले गांव देहात के लोगों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण थियेटर हुआ करता था. थियेटर में डांसरों के जलवे पर गमछा बिछा कर नागिन डांस करने वालों को मानो यह मेला मुंबई के फिल्मी सितारों के रोमांस वाले उस जहां में लेकर जाता था. जहां सबकुछ लुटा कर भी लोग एक अलग तरह का सुकून महसूस करते थे. लेकिन इस बार थियेटर पर जिला प्रशासन की नजरें टेड़ी क्या हुई, चमन को गुलजार करने की ख्वाहिश लिये सोनपुर पहुंची डांसरों ने बगावत कर दिया.

थियेटर को अनुमति नहीं मिलने से आक्रोशित सैकड़ों की संख्या में जुटी थियेटर की डांसरों ने मेला में पर्यटन विभाग के बनाये गये मुख्य मंच के निकट आकर सारण जिला प्रशासन के विरूद्ध मंगलवार की शाम जमकर बवाल काटा.

You might also like

Comments are closed.