Abhi Bharat

छपरा : अमनौर निवासी चिकित्सक की गोरखपुर में सड़क हादसे में मौत, घर पर शव पहुँचते ही पुरे गाँव में शोक की लहर

अमित प्रकाश

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में मारे गये छपरा जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के बसंतपुर बंगला निवासी डॉ रमेश कुमार शव बुधवार को गाँव पहुंचा. जिसके बाद पुरे गाँव में मातमी सन्नाटा पसर गया. वहीं शव को देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी.

बता दे कि छपरा के अमनौर थाना क्षेत्र के बसन्तपुर बंगला निवासी जय कृष्ण राम के दो पुत्रो में एक पुत्र डॉ रमेश कुमार गोरखपुर में लोहरसन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक प्रभारी थे. मंगलवार को वे ड्यूटी कर वापस अपने आवास लौट रहे थे. रास्ते में मोहिया पुल के पास कार में हवा लेने के लिए कार को सड़क किनारे साइड कर जैसे ही गाड़ी से उतरना चाहा की सामने से तेज गति में आ रही एक ट्रक ने सामने से ठोककर मार दिया. जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई. साथ में उनके एक मित्र भी थे उनकी भी मौत हो गई. बुधवार की देर शाम जैसे ही शव आया परिजनों का रुन्दन कुंदन प्रारम्भ हो गया जिससे पुरे गाँव में मातमी सन्नाटा पसर गया.

मालूम हो कि डॉ रमेश दो भाईयों में बड़े थे. एक भाई सुनील राम मध्य स्कूल के नियोजित शिक्षक है. उनकी तीन संताने हैं. जिसमे दो बेटी एक बेटा है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में ही पढ़ाई कर एमबीबीएस का कोर्स पूरा कर उन्होंने पूरे गांव का नाम रौशन किया था. उनके आसमयिक निधन से पूरा गाँव शोकाकुल है.

You might also like

Comments are closed.