बक्सर : केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के पैर में फ्रैक्चर, गंभीर हालत में पटना रेफर
जितेन्द्र कुमार
बक्सर में रविवार की देर शाम एक दुर्घटना में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे का दाहिना पैर फ्रैक्चर हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहा डॉक्टरो ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे अपने क्षेत्र बक्सर के स्थानीय सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम में चल रहे सिय-पिय मिलन महोत्सव में राष्ट्रीय संत मुरारी बापू के कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रहे थे. उसी क्रम में सीढ़ी पर से पैर फिसलने के कारण उनके पैर में गंभीर चोट लगी. आनन-फानन में उन्हें एक निजी संस्थान में भर्ती कराया गया. जहाँ उनका एक्सरे कराया गया. जिसके बाद ज्ञात हुआ कि उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया है .बक्सर के स्थानीय चिकित्सकों ने पैर टूटने की पुष्टि की है.
मंत्री का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. जिसके बाद मंत्री को सड़क मार्ग से पटना ले जाया जा रहा है. इस घटना के बाद सोमवार को सुपौल का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. साथ ही अन्य कार्यक्रम भी अगली सूचना तक स्थगित कर दिए गए हैं.
Comments are closed.