बक्सर : यात्रियों से भरी बस खाई में पलटी, आधा दर्जन यात्री घायल

नीतीश कुमार
बक्सर में सिमरी थाना क्षेत्र के रामदास राय ओपी अंतर्गत नियाजीपुर इंडेन गैस गैस एजेंसी के समीप एक बस पलट गई. जिससे लगभग आधा दर्जन यात्री जख्मी होने की खबर मिल रही है. वहीं जख्मी यात्रियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार गंगौली से सुबह यात्रियों को लेकर सवारी बस पुराना भोजपुर जा रही थी. जैसे ही वह नियाजीपुर गैस एजेंसी के समीप पहुंची तभी खाई में पलट गई. जिससे आधा दर्जन यात्री घायल हो गए. वही घायल यात्रियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज चल रहा है.
उधर, रामदास ओपी प्रभारी ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है और घायल यात्रियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ इलाज चल रहा है. बस के मालिक से सम्पर्क किया जा रहा है. घटना के बाद चालक फरार है.
Comments are closed.