भागलपुर : हिन्दू नव वर्ष के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़े
दीपक कुमार
भागलपुर में नव वर्ष जुलूस के दौरान आपस में दो समुदायों में भिडंत हो गई. इस घटना में पुलिस सहित कई लोग घायल हो गये.
जानकारी के अनुसार हिंदू नव वर्ष जुलूस के दौरान भागलपुर के मेदनीनगर चौक पर (मुस्लिम बाहुल्य) एक पक्ष के लोगों ने गाना बजाने और चौक पर जुलूस ठहरने से मना किया. इसको लेकर जुलूस में शामिल लोग और स्थानीय लोगों में टकराव हो गया. वहीं मामला शांत होने के बाद जुलूस नाथनगर से गुजरा ही था कि मेदनीनगर चौक पर चंपानगर और बाबू टोला के लोग आमने-सामने हो गए और एक-दूसरे पर पथराव करने लगें. इस दौरान जमकर बमबाजी भी की गई और कई बाइक में आग लगा दी गई. दुकानों में तोड़फोड भी की गई.
बताया जा रहा है कि भिडंत के दौरान लोगों ने 10 राउंड फायरिंग भी की. पथराव में चार सिपाही और दो एएसआई समेत कुछ लोगों के घायल होने की खबर है. बवाल करीब दो घंटे से तक जारी रहा. वहीं बवाल की सूचना पर डीएम, एसएसपी, डीएसपी लॉ एंड ऑडर समेत भारी पुलिस बल ने पूरे इलाके को घेर लिया. पूरे इलाके में धारा 144 भी लगाया गया है.
Comments are closed.