Abhi Bharat

भागलपुर : 15 सूत्री मांगो के समर्थन में रसोईया संघ ने किया हड़ताल

अमर कुमार

https://youtu.be/UJRJeUIWXxc

भागलपुर के कहलगांव स्थित रानिबमिया प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को रसोईया संघ ने बिहार सरकार और केन्द्र सरकार के द्वारा एमडीएम में रसोईया के वाजिब एवं न्यायोचित माँगो की लगातार अनदेखी तथा वादा खिलाफी को लेकर हड़ताल करते हुए जमकर प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारी रसोईयों ने बताया कि उन्हें विद्यालय में 8 घण्टा काम करना पड़ता है और बदले में 12 सौ रुपये वेतन मिलता है जिससे उनका गुजारा नहीं होता. एक दिन की मजदूरी 33 रुपये में उनका पेट ही नही भरता तो वे अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करेगीं. रसोईया तिलों देवी ने बताया कि उनकी मांगो को जबतक सरकार पूरी नहीं करेगी तब तक वे अपना प्रदर्शन और हड़ताल जारी रखेगी.

बता दें कि हड़ताली रसोईयों के 15 सूत्री मांगों में मुख्यत: एमडीएम रसोईयाको सरकारी सेवक घोषित करने, न्यूनतम 18000 रुपया वेतन, पेंशन, बीमा, भविष्य निधि, मातृत्व अवकाश एवं नियुक्ति पत्र दिए जाने की मांग शामिल है.

You might also like

Comments are closed.