बेतिया : दहेज़ के लिए विवाहिता की गला दबा कर हत्या का शव को जलाया
अंजलि वर्मा
बेतिया में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दहेज विरोधी अभियान को जोरदार झटका उस वक्त लगा जब एक सेना के जवान ने अपने परिवार के साथ मिलकर अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर उसके शव को जला दिया. घटना शनिचरी थाना क्षेत्र के बकुचिया गांव की है. वहीं पुलिस ने पुरी तरह जल चुके शव के अवशेष को बरामद कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. आरोपी पति समेत ससुराल वाले फरार बताये जा रहे हैं.
घटना के बारे में मृतका के परिजनो ने बताया कि सात दिसम्बर 2012 को शनिचरी थाना क्षेत्र के बकुचिया गांव के महावीर साह के पुत्र मनोज के साथ लड़की की शादी की थी. मनोज सीआरपीएफ का जवान है. जिसका पदस्थापन में श्रीनगर मे है. पीड़ित परिजनो की माने तो शादी तय हो जाने के बाद दहेज कोलेकर मनोज के परिजन शादी करने में आनाकानी कर रहे थे लेकिन बाद में दहेज देने पर शादी हुई. वहीं शादी के बाद से लगातार मनोज व उसके परिवार वाले विवाहिता को और दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करते थे. हद तो यह है कि घटना के दिन हीं विवाहीता के परिजनो ने मनोज को एक कीमती बाईक भी दिलवा दी थी. बावजुद इसके मनोज व उसके परिवार वालो ने मिलकर पहले लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के लिए शव को जला दिया.
वहीं पुलिस ने बेतिया के पश्चिमी करगहिया निवासी मृत्तका के पिता अरबिंद साह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गयी है. यहां बता दें कि आरोपी मनोज का घर शनिचरी थाना क्षेत्र के बकुचिया गांव में है लेकिन जंहा शव को जलाया जा रहा था, वह स्थान योगापट्टी थाना क्षेत्र में आता है. जिस कारण प्राथमिकी शनिचरी थाना में ही दर्ज किया गया है ,मनोज का एक पुत्र भी है. जिसने पुलिस को बताया है कि कैसे पापा व अन्य घरवालो ने मिलकर उसकी मां की हत्या की है.
Comments are closed.