बेतिया : भारत-नेपाल सीमा से एसएसबी 44 वीं बटालियन ने ढाई करोड़ की चरस को किया जब्त
अंजलि वर्मा
बेतिया स्थित भारत नेपाल सीमा पर सोमवार को एसएसबी 44 वीं बटालियन ने कार्रवाई करते हुए करोड़ रूपये का चरस बरामद किया. हालाकि दौरान तस्कर एसएसबी जवानो को चकमा देकर फरार हो गया.
बताया जाता है कि एसएसबी नरकटियागंज के जवानो ने यह कार्रवाई इनरवा के पिराड़ी चौक पर की. बरामद चरस की अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत लगभग ढाई करोड़ रूपये है. इस बाबत एसएसबी 44 वीं बटालियन के सेनानायक अजय कुमार रजक ने बताया कि इनरवा बीओपी के को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से तस्कर चरस लेकर भारत में प्रवेश करने वाले हैं. जिसपर एक टीम का गठन कर छापेमारी की गयी और वहां से 12.5 किलो चरस बरामद किया गया.
सेनानायक अजय कुमार रजक ने बताया कि रात होने के कारण अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार होने में कामयाब रहें. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा उनकी तलाश की जा रही है. फिलवक्त, एसएसबी ने जब्त चरस को इनरवा थाना के हवाले कर दिया है.
Comments are closed.