बेतिया : भारत-नेपाल सीमा से बालू का अवैध खनन जारी, बालू से लदी नौ ट्रैक्टर जब्त
अंजलि वर्मा
बेतिया में भारत नेपाल सीमा पर बालु का अवैध खनन बदस्तुर जारी है. जिस पर कार्रवाई करते हुए इनरवा थाना की पुलिस ने शुक्रवार को बालु लदे नौ ट्रैक्टर व टेलर को बरामद किया. साथ हीं पुलिस ने खनन विभाग को सूचना दे दी है. पुलिस की इस कार्रवाई से बालु माफियाओ में हड़कम्प मच गया है. इनरवा पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है.
पुलिस सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इनरवा थाना क्षेत्र के सेनवरिया गांव के पास रांगी नदी के किनारे से बालु का खनन कर ट्रैक्टर पर लोड किया जा रहा है. जिसके बाद शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए इनरवा थाना की पुलिस ने छापेमारी की वहां से नौ ट्रैक्टर बालु को बरामद किया.
हालाकि पुलिस की छापेमारी के दौरान ट्रैक्टर चालक व बालु माफिया फरार होने में सफल हो गये. फिलहाल पुलिस ने बालू लदी सभी ट्रेक्टरो को जब्त कर लिया है और खनन विभाग के निर्देश का इंतजार कर रही है ताकि अग्रेत्तर कार्रवाई की जा सके.
Comments are closed.