Abhi Bharat

बेतिया : क्षत्रिय महासभा ने पद्मावती फिल्म पर रोक लगाते हुए संजय लीला भंसाली पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की

अंजलि वर्मा

बेतिया में बुधवार को क्षत्रिय महासभा की बैठक बगीचा रेस्टोरेंट में प्रो नरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में फिल्म पद्मावती में काल्पनिक चरित्र चित्रण की घोर निंदा की गयी.

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि संजय लीला भंसाली ने फिल्म पद्मावती में रानी पद्मावती के बारे में काल्पनिक तरीके से चरित्र चित्रण किया है. जो भारत के इतिहास एंव रानी पद्मावती का जौहर का घोर अपमान है. रानी पद्मावती समस्त सनातन धर्म की गौरव है. रानी पद्मावती एक वीर क्षत्राणी थी. उन्होंने अपने स्त्रीत्व की रक्षा के लिए 16000 वीरांगनाओं केसाथ अग्निस्नान करके भारत के इतिहास में अपना स्वर्णाक्षरों में अंकित किया है. ऐसी नारी पर संजय लीला भंसाली ने फिल्म बनाकर अक्षम अपराध किया है. इसके लिए उसपर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए. वक्ताओं ने कहा कि यदि इस फिल्म को पश्चिम चंपारण के सिनेमा हॉलो में प्रदर्शित किया जायेगा तो क्षत्रिय महासभा किसी भी कीमत पर फिल्म को चलने नही देगा. यदि इस पर रोक नही लगायी जाती है तो क्षत्रिय महासभा पुरे भारत में इसका विरोध करेगा.

कार्यक्रम का संचालन हृदयानंद सिंह ने किया. वहीं कार्यक्रम को भाजपा विधायक विनय बिहारी, पूर्व प्रमुख गुड्डु सिंह, राणा विजय सिंह, सत्येंद्र बहादुर राय, युगल किशोर सिंह, शंकर शरण सिंह रविंद्र प्रताप शाही, रविंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, रामदेश्वर सिंह, श्रीकांत सिह, सुनील राव, राजेश सिंह, किशोर सिंह, संजय सिंह, दीपक सिंह, रुपेश सिंह, उमेशराव, राणा दिलिप सिंह, जयप्रकाश सिंह, हरिंद्र राव, बबलू शाही, सुमित सिंह उर्फ बब्लू सिंह आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर जिले के विभिन्न जगहों से आये सैकड़ो लोग मौजुद रहें.

You might also like

Comments are closed.