Abhi Bharat

बेतिया : प्रेमी युगल की हत्या, काफी मशक्कत के बाद पुलिस को मिले शव

अंजलि वर्मा 

बेतिया में बुधवार को “ये इश्क नहीं आसान बस इतना समझ लिजीए एक आग का दरिया है और डुब कर जाना है” प्यार करने वाले नाबालिक प्रेमी युगल को प्यार करने की कुछ ऐसी हीं सजा मिली है. जंहा लड़की के परिजनो ने ना सिर्फ लड़के की बल्कि लड़की की भी निर्मम तरीके से हत्या कर दी. ऑनर किलिंग के इस मामले में पुलिस ने प्रेमी युगल के शव को अलग-अलग जगहो से बरामद कर लड़की के भाई समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है.

दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले प्रेमी युगल ने सपने में भी अपने प्यार के इस खौफनाक अंजाम के बारे में नहीं सोंचा होगा. प्यार की कश्ती पर सवार प्रेमी युगल ने साथ जीने का सपना देखा था. लेकिन उन्हे कहां पता था कि उनके मां बाप हीं उन्हे जिन्दगी के बदले मौत की सौगात देंगे. बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र के एक गांव से हैवानियत की जो तस्वीर सामने आयी है वह विचलीत व हैरान करने वाली है. जहाँ समाज ने नहीं बल्कि लड़की के परिजनो ने दोनो को मौत के घाट उतार कर शव को जमीन मे गाड़ दिया. निर्ममता की सारी हदे पार करते हुए परिजनो ने साक्ष्य छुपाने के लिए लड़की के शरीर पर नमक डाल कर उसे जमीन में दफन कर दिया. वहीं प्रेमी युगल का शव पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बरामद करने में सफलता हासिल किया. पुलिस के भय से परिजनों ने आनन-फानन में शव को दफना दिया. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस सक्रिय होकर शव ढूंढ़ने में जुट गई. आखिरकार पुलिस ने चंद्रावत नदी किनारे से दफन दोनों शवों को बरामद कर लिया. शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ करते अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.

बताया जाता है कि बलुआ गांव की शहनाज खातून और बन्हौरा गांव का मंटू कुमार एक दूसरे से प्रेम करते थे. इसकी भनक परिजनों को लगी तो विरोध शुरू हो गया. मामले की भनक थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह को लगी. वे पुलिस जवानों के सहयोग से शव बरामद करने के लिये सघन तलाशी अभियान शुरू किया. मलाही टोला गांव के पास स्थित चंद्रावत नदी किनारे से शव बरामद की गई. इस मामले में पुलिस ने लड़की के चाचा गुल्सनौर व अमीर तथा भाई सलाउद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है. नौतन के एक गांव में नाबालिग प्रेमी युगल की हत्या लड़की के परिजनों ने कर दी. लड़की व लड़के का शव अलग- अलग जगहों से पुलिस ने बरामद किया है. इस मामले मे लड़की के भाई व दो चाचा को गिरफ्तार किया गया है. नौतन थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि लड़की का शव खाप टोला गांव के समीप चन्द्रावत नदी के किनारे से बरामद किया गया है. जबकि लड़का का शव नौतन पूर्वी पंचायत के शेखटोली गांव के सरेह से मिला है.

हत्या में शामिल लड़की के भाई अलाउद्दीन अंसारी, चाचा गुलसनौवर तथा अमिर मियां को गिरफ्तार किया गया. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजेके अस्पताल भेज दिया गया है. बन्हौरा गांव निवासी व्यवसायी व लड़के के पिता रविकांत साह ने बताया कि उनका बड़ा पुत्र मुकेश कुमार नौतन के एक निजी विद्यालय में नौवी कक्षा का छात्र था. 27 नवम्बर (सोमवार) की देर रात मुकेश अपने परिजनों के साथ खाना खाकर सो गया. रात्रि दो बजे के करीब मुकेश के चाचा अशोक साह के मोबाइल पर फोन आया कि मुकेश कुमार की हत्या कर दी गयी है. शव बलुआ गांव में पड़ा है. सूचना के आधार पर लड़के के परिजन बलुआ गए तो वहां शव पड़ा था. हत्यारे वहां खड़ा थे. डर के मारे परिजन वापस घर लौट आए.

You might also like

Comments are closed.