Abhi Bharat

बेतिया : बारात में नाच के दौरान फायरिंग, तीन स्कूली बच्चों को लगी गोली

अंजलि वर्मा

बेतिया में एक बरात के दौरान की गयी फायरिंग में तीन स्कूली बच्चें गोली लगने से घायल हो गये. घटना नौतन थाना क्षेत्र के खुटही गांव की है. जहाँ रविवार की रात आई बारात में तीनो बच्चे नाच देखने गए थे और नाच में कुछ लोगों ने बन्दुक से फायरिंग करना शुरू कर दिया.

बताया जाता है कि बारात में नाच का आयोजन था. बुधवलिया  गांव के तीन बच्चे बैठ कर नाच देख रहे थे. इस दौरान किसी ने फायरिंग क्र दी जिससे बुधवलिया निवासी तीन स्कूली बच्चे घायल हो गए. तीनो घायल बच्चों (15) व संदीप पंडित (15) को एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शिवचन्द्र भगत ने बताया कि बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है. सभी के पैर व हाथ मे छर्रा लगा है. वहीं घायल संदीप पासवान के पिता बली पासवान ने बताया कि गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर खुटही में वीरेंद्र महतो के घर बारात आई थी. तीनो बच्चे नाच देखने गए थे. नाच में किसी ने गोली चला दी. जो एक साथ बैठे तीनो बच्चों को लग गई. सूचना मिलने पर परिजन वहां जा रहे थे तभी ग्रामीण घायलो को लेकर अस्पताल जाते वक्त उन्हें मिल गए.

वहीं नौतन थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि घायलो के बयान पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. फायरिंग किसने की है उसका पता लगाया जा रहा है.

You might also like

Comments are closed.