Abhi Bharat

बेतिया : कश्मीर मुद्दे पर विवादास्पद बयान मामले में ऋषि कपूर और फारुक अब्दुल्लाह पर प्राथमिकी दर्ज

अंजलि वर्मा

बेतिया में बॉलीवुड अभिनेता ऋषिकपूर और जम्मू काश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला के विरूद्ध नफरत, घृणा, धार्मिक विद्वेष और राष्ट्रीय एकता को खण्डित करने की दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज हुयी है. नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गयी है.

बता दें कि बेतिया के अधिवक्ता मुराद अली ने न्यायालय में परिवाद दायर किया था. जिसके बाद न्यायलय ने पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया था. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर दोनों लोगों के विरुद्ध कांड दर्जकर मामले की छानबीन की जा रही है. एफआईआर में मुराद अली ने बताया है कि जम्मू कश्मीर में विपक्षी दल नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने कहा है कि पाकिस्तान अधिकृत काश्मीर, पाकिस्तान का है. यह चीज नहीं बदलेगी, चाहे भारत-पाक एक दूसरे के खिलाफ कितने ही युद्ध क्यों न लड़ ले. काश्मीर का जो हिस्सा पाकिस्तान के पास है वह उसी का है. वहीं ऋषि कपूर के विरूद्ध दर्ज एफआईआर में आरोप है कि उन्होंने फारुक अब्दुल्लाह के बयान पर ट्वीट कर कहा कि फारुख अब्दुल्ला जी सलाम, मै आपसे पूरी तरह से सहमत हूं. जम्मू-कश्मीर हमारा है और पीओके उनका. सिर्फ इसी तरीके से हम समस्यां को हल कर सकते हैं. पीओके पाकिस्तान का है और यह नहीं बदलने वाला, चाहे भारत- पाक एक दूसरे से कितना युद्ध भी न लड़ लें.

अधिवक्ता ने केस में अखबार में छपी खबर को आधार बनाया है. नगर थाने के दारोगा रंजीत पासवान को मामले में छानबीन की जिम्मेवारी दी गयी है.

You might also like

Comments are closed.