बेतिया : महिला को घर में बंधक बनाकर दुष्कर्म का प्रयास

अंजलि वर्मा
बेतिया में दिन-दहाड़े एक महिला को उठाकर घर में बंद कर दुष्कर्म का प्रयास किये जाने का मामला सामने आया है. जब महिला ने दुष्कर्मी का विरोध किया तो आरोपी ने चाकू से गोद कर जख्मी कर दिया. घटना चनपटिया थाना के दूबेपट्टी गांव की है. वहीं बंधक बनायी गयी महिला को बचाने गयी दूसरी महिला मेहरून नेशा को आरोपी ने लोहे की रड से मारकर जख्मी कर दिया.
इसी बीच मौके बरदात पर पंचायत के सरपंच विश्वनाथ सिंह पहुंचे व चनपटिया पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची चनपटिया पुलिस बंधक बनायी गयी महिला को मुक्त करा ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़िता ने इस बाबत चनपटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में शेख मुनचुन, शेख आलीम, शेख रेयाजुल, शेख अकबर को आरोपी बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि वह दूबेपट्टी निवासी जितेन्द्र दूबे के खेत में गन्ना छिलने जा रही थी. इसी बीच शेख मनचुन रास्ते में पकड़ लिया व घर में ले जाकर बंद कर दिया. इस बीच आरोपी गलत नियत से कपड़ा फाड़ दिया व अश्लील हरकत करने लगा. जब पीड़िता इसका विरोध कि, तो आरोपी उसके गर्दन पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इसी बीच आरोपी की बहन हसन तारा खातून हल्ला करने लगी. हल्ला सुनकर मेहरून नेशा घटना स्थल पर पहुंची, पीड़िता को बचाने का प्रयास करने लगी. तभी आरोपी ने लोहे के रड से मारकर मेहरून को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इसी बीच अन्य आरोपी कमरे में बंद पीड़िता को खिड़की से जान मारने की धमकी दी. इसी बीच सरपंच विश्वनाथ सिंह घटना स्थल पर पहुंचे व चनपटिया पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची चनपटिया पुलिस पीड़िता को कमरे से बाहर निकाली.
इलाज के लिए ग्रामीणों के सहयोग से पीड़िता को जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चनपटिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है . जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Comments are closed.