बेतिया : पद्मावती फिल्म के विरोध में बंद के दौरान तोड़फोड़ व झड़प

अंजलि वर्मा
बेतिया में पद्मावति फिल्म के विरोध मे क्षत्रिय महासभा द्वारा पूर्व घोषित बंदी कार्यक्रम को लेकर सोमवार को बेतिया बंद रहा. जिसमे भाजपा के दोनो सांसद सहित भाजपा के लौरिया विधायक विनय बिहारी ने भी भाग लिया.
इस दौरान बंद समर्थक व दुकानदारो के बीच जमकर हाथापाई भी हुई. वहीं बंद समर्थको द्वारा कई दुकानो मे भी तोड़फोड़ की गयी. वहीं दुकानदारो ने भी तोड़फोड़ के विरोध मे सड़क जाम कर गाड़ियो मे जमकर तोड़ फोड़ किया. इन सब के बीच पुलिस तमाशबीन बनी रही और बंद समर्थक व दुकानदार आपस मे उलझते रहे.
वहीं बंद का नेतृत्व कर रहे बेतिया सांसद डा संजय जयसवाल ने कहा कि जिनके अन्दर अफगानिस्तान का खुन है. वही इस फिल्म को समर्थन दे रहे हैं. उन्होने युवको को कसम दिलायी कि कोई भी युवक इस फिल्म का ना देखे. उन्होने कहा कि संजय लीला भंसाली शुरू से हीं ऐसी फिल्मे बनाते है जो भारतीय संस्कृति के खिलाफ होती है.
Comments are closed.