बेतिया : मंत्री के बाद अब डॉक्टर से अपराधियों ने मोबाइल पर मांगी रंगदारी
अंजलि वर्मा
बेतिया में अपराधियो का हौसला दिन ब दिन बढ़ता हीं जा रहा है. रविवार को जहां बेखौफ अपराधियो ने सरकार को चुनौती देते हुए सुबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद आलम से फोन कर एक लाख रूपये की रंगदारी मांगी थी. वहीं सोमवार को अपराधियो ने एक चिकित्सक को फोन पर मैसेज भेज पांच लाख रूपये रंगदारी मांगी है .
एक के बाद एक रंगदारी मांगने की घटना से बेतिया पुलिस सकते में है. वहीं अपराधियो ने चिकित्सक आरपी गुप्ता को रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. अपराधियो ने चिकित्सक के मोबाईल नम्बर 9470041525 पर भेजे गये मैसेज में रंगदारी की रकम को नरकटियागंज रेलवे ढ़ाला पर पहुंचाने को कहा है. बताया जा रहा है कि नरकटियागंज के शिवगंज वार्ड नम्बर आठ में चिकित्सक आरपी गुप्ता का नीजि क्लीनिक है और वे अपने पुरे परिवार के साथ यहीं पर रहते हैं. हालाकि वे मुलरूप से नवलपुर थाना क्षेत्र के सिसवा बैरागी गांव के रहने वाले हैं.
उधर, इस घटना के बाद से चिकित्सक का पुरा परिवार दहशत में है और वे इस बारे में कुछ भी बताने से इन्कार कर रहे हैं. चिकित्सक ने शिकारपुर पुलिस को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है जिस बाबत शिकारपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
Comments are closed.