Abhi Bharat

बेतिया : चापाकल में जहर की आशंका से मची अफरा-तफरी

अंजलि वर्मा

बेतिया के बगही मुसहरी टोला में मंगलवार को एक वार्ड सदस्य के चापाकल में जहर डालने से अफरा तफरी मच गई. चापाकल चलाने के बाद दुधिया रंग का पानी निकलने लगा. जिससे परिजनों मे भय व्याप्त हो गया है.

वार्ड सदस्य के पुत्र अजय कुमार ने इसकी सूचना स्थानीय बैरिया थाना की पुलिस को दी है. थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि चापाकल को सील कर पानी की जांच कराई जाएगी. वैसे मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं अजय कुमार ने बताया कि रात मे जब पानी के लिए चापाकल को चलाया गया तो उससे दुधिया रंग का पानी निकलने लगा. जिसके बाद उस पानी का उपयोग नही किया गया. परिजनों को लगा कि कुछ उजला रंग की वस्तु चापाकल में गिर गई होगी. सुबह पता चलेगा. सुबह जब चापाकल चलाया गया तो पानी का रंग दुधिया था. साथ ही साथ उससे बदबू भी आ रही थी. जिसके बाद गांव में अफरा तफरी मच गई. सैकड़ों लोग वहाँ पहुँच गए.

फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन मे जुटी गई है. अजय कुमार ने बताया कि बिजली की रौशनी थी जिससे पानी का रंग दुधिया था उसका पता चल सका. अन्यथा, उसके पीने पर बड़ी हादसा हो सकती है. आखिर चापाकल में जहर डालने के पीछे क्या कारण हो सकता है. इसको लेकर जितनी मुंह उतनी बाते हो रही है.

You might also like

Comments are closed.