Abhi Bharat

बेतिया : नहर किनारे बन रही थी शराब, पुलिस व उत्पाद विभाग की सयुंक्त कार्रवाई में दर्जनों शराब भट्ठियों का खुलासा

अंजलि वर्मा

बेतिया में शनिवार को अवैध रूप से चल रही देसी शराब की दर्जनों भट्ठियों का खुलासा हुआ. घटना सिरिसिया ओपी थाना क्षेत्र के गरभुआ गांव की है. इस खुलासे के बाद उत्पाद विभाग और पुलिस ने सयुंक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सभी शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया.

‘तू डाल-डाल मैं पात-पात’ बेतिया मे शराब कारोबारीयो पर यह कहावत बिल्कुल सटीक बैठ रही है. सीएम के आगमन को लेकर जंहा पुलिस व उत्पाद विभाग शराब कारोबारीयो व माफियाओ पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. वहीं शराब कारोबारी शराब को बनाने व बेचने के लिए तरह तरह के तरीके अपना रहे है. जिसका खुलासा शनिवार को उस वक्त हुआ जब उत्पाद विभाग व बेतिया पुलिस की टीम नें संयुक्त रूप से छापेमारी की. सिरिसिया ओपी क्षेत्र के गरभुआ में पुलिस ने छापेमारी को तो एक बारगी पुलिस भी हैरान रह गयी. दरअसल इस गांव में एक नहीं बल्कि दर्जनो शराब भट्ठिया चल रही थी वह भी किसी के घर या खेत में नहीं बल्कि नहर के लिए बनाये गये बांध पर.

बांध के नीचे से छापेमारी दल ने हजारो लीटर अर्धनिर्मीत शराब को बरामद कर नष्ट किया. वहीं पुलिस ने 70 लीटर तैयार चुलाई शराब को जब्त किया. इस दौरान बांध पर चल रहे लगभग एक दर्जन भट्ठियो को धवस्त कर दिया गया. हालाकि बांध के नीचे शराब बनाए जाने के कारण पुलिस अबतक कारोबारीयो का पता नहीं लगा पाई है. वहीं उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि मामले में पांच अज्ञात लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

You might also like

Comments are closed.