बेतिया : नेपाल से तस्करी कर लायी गयी आठ किलो चरस बरामद
अंजलि वर्मा
बेतिया में पुलिस ने एक मकान से आठ किलो चरस की बरामदगी की है. घटना सिकटा थाना क्षेत्र के शिकारपुर गाँव की है.
बताया जाता है कि सिकटा थाना पुलिस को शिकारपुर गांव में नेपाल से तस्करी कर चरस लाये जाने की गुप्त सुचना मिली थी. जिसके बाद सोमवार की रात सिकटा थानाध्यक्ष विमलेमंदु कुमार ने सब इंसपेक्टर अनिल कुमार और जमादार जयनारायण सिंह को पुलिस बल के साथ शिकारपुर गाँव भेजा. जहाँ छापेमारी करते हुए पुलिस ने स्थानीय निवासी लड्डू बैठा के गहर से 16 पैकेट में रखे चरस को बरामद किया. बरामद चरस का वजन आठ किलो है. जिसकी कीमत लाखो में बताई जा रही है.
वहीं पुलिस के आने की भनक मिल जाने से लड्डू बैठा घर छोड़ कर फरार होने में सफल रहा.इस सम्बन्ध में सिकटा थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि लड्डू बैठा के घर से 16 पैकेट में रखे आठ किलो चरस को बरामद किया गया है. लड्डू बैठा फरार हो गया है. उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि लड्डू बैठा की गिरफ्तार के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
Comments are closed.