Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
अंजलि वर्मा
बेतिया के नवलपुर थाना क्षेत्र में ससुराल आये युवक मुन्ना की अपहरण के बाद हत्या मामले ने तुल पकड़ लिया है. नवलपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए पीड़ित परिवार ने सुबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से न्याय की गुहार लगायी है. बुधवार को मृतक की पत्नी ने डीप्टी सीएम को आवेदन देकर पुलिस की निष्क्रियता को दर्शाते हुए इंसाफ की मांग की.
गौरतलब है कि 16 सितम्बर को बगहा के बथवरिया का रहने वाला मुन्ना नवलपुर थाना क्षेत्र के सिसवा बैरागी गांव स्थित अपने ससुराल पहुंचा था. 17 सितम्बर को वह ससुराल से यह कहकर निकला कि कुछ लोगो ने उसे प्रसाद खाने के लिए बुलाया है. लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा. जिसके बाद मुन्ना की पत्नी ने 22 सितम्बर को थाने मे इसकी शिकायत दर्ज करायी. लेकिन पुलिस ने यह कहकर मुन्ना को खोजने से इन्कार कर दिया कि वह खुद हीं कहीं चला गया है. जिसके बाद परजिनो ने काफी खोजबीन की लेकिन मुन्ना का कहीं पता नहीं चला. 12 दिनो बाद मुन्ना का शव श्रीनगर थाना क्षेत्र के घोड़हिया में गंडक नदी के बांध के पास बोरे मे बंद मिला. जिसकी सूचना भी परिजनो ने हीं पुलिस को दी. पुलिस ने इस मामले मे दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल तो भेज दिया लेकिन बाकि के सभी तीन अभियुक्त अभी भी बाहर घुम रहे हैं. वहीं परिजनो ने आरोप लगाया है कि इस पुरे मामले मे थानाध्यक्ष द्वारा अभियुक्तो के पक्ष मे काम किया जा रहा है. इतना हीं नहीं थानाध्यक्ष द्वारा अभियुक्तो को बचाने के लिए पीड़ित परिवार पर दवाब भी बनाया जा रहा है.
बहरहाल, न्याय के लिए दर दर भटक रहा यह पीड़ित परिवार अब सुबे के डीप्टी सीएम के पास पहुंचा है. जंहा डीप्टी सीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. अब देखने वाली बात होगी कि डिप्टी सीएम सुशिल कुमार मोदी वाकई में पीड़ित परिवार को इन्साफ दिलाएंगे या फिर उनका आश्वासन महज एक दिलासा बन कर रह जाएगा.
You might also like
Comments are closed.