बेतिया : नरकटियागंज विधिज्ञ संघ में डेढ़ लाख के वेलफेयर स्टाम्प के साथ दो लाख रुपयों की चोरी

अंजलि वर्मा
बेतिया के नरकटियागंज विधिज्ञ संघ में लाखो की चोरी का मामला सामने आया है. जंहा संघ के कार्यालय में रखे गये आलमारी का ताला तोड़ कर लगभग तीन लाख की चोरी हुई है. वहीं विधिज्ञ संघ के सचिव ने इस घटना के लिए बीडीओ पर चोरी करवाने का आरोप लगाया है.
वहीं इस घटना को लेकर अधिवक्ताओ में आक्रोश है. अधिवक्ताओ की आपात बैठक संघ कार्यालय में चल रही है. इस बाबत विधिज्ञ संघ के सचिव ने आरोप लगाया है कि एसडीएम के आदेश पर नरकटियागंज बीडीओ ने चोरी घटना को करवाया है. वहीं उन्होने बताया कि संघ कार्यालय के अलमीरा में रखे गये डेढ लाख रूपये के वेलफेयर स्टाम्प के साथ साथ पौने दो लाख रूपये नगद की चोरी की गयी है.
उधर, दुसरी तरफ नरकटियागंज बीडीओ मनोज कुमार ने फोन पर बताया कि स्वास्थ्य विभाग के भवन पर विधिज्ञ संघ कब्जा कर अवैध निर्माण कराया जा रहा था. जिसे रोका गया है. उन्होंने कहा कि चोरी करवाने का आरोप निराधार है. बहरहाल पुरे मामले को लेकर अधिवक्ता शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं.
Comments are closed.