Abhi Bharat

बेतिया : संदेहास्पद स्थिति में दो इजरायली नागरिक बोर्डर पर पहुंचे, एसएसबी जवानों ने जांच कर नेपाल भेजा

अंजलि वर्मा

बेतिया में एसएसबी के जवानो ने दो इजरायली युवकों को संदेहास्पद स्थिति में सीमावर्ती इनरवा में पकड़ लिया. मामला गुरूवार देर रात की है.

बताया जाता है कि गुरूवार की देर रात पडोसी राष्ट्र नेपाल की राजधानी काठमांडू जाने के चक्कर में इजराइल देश के दो युवक सीमावर्ती इनरवा पहुंच गये. दोनों इजराइली युवक दिल्ली नंबर एक ओमनी वान से इनरवा पहुचे थे. दोनों इजराइली युवक जैसे ही नेपाल जाने के लिए अंधेरी और कुहासा भरी रात में इनरवा एसएसबी चेक पोस्ट पहुचे तो एसएसबी जवानों ने उक्त ओमनी वैन को रोका. लेकिन उस समय रात को ड्यूटी पर तैनात जवानों के होश उड़ गये. जब देखा कि दोनों युवक विदेशी है.। तुरंत दोनों युवकों को इनरवा एसएसबी कैंप लाया गया. जहां पर तैनात सहायक सेनानायक राजकुमार कुमावत ने दोनों युवकों से गहन पूछताछ की. उसके बाद 47 वी बटालियन के उप सेनानायक अमित कुमार के पास दोनों विदेशी युवकों को ले जाया. जहां पर कड़ी पूछताछ की गयी. बाद में दोनों ने अपनी गाड़ी में लदी किचेन से चाय बनाकर भी पी.

इस संबंध में उप सेनानायक अमित कुमार ने बताया कि दोनों युवकों में से एक युवक इजराइल देश की राजधानी यरूशलम का रहने वाला लायरा वाजना है और दूसरा युवक इजराइल के ही हाफिया का रहने वाला ओडेड सीमोनी है. वाहन का नंबर डीएल 5सी डी 9651 है. उक्त दोनों युवक रास्ता भटक कर इनरवा पहुंच गये थे. हालांकि दोनों युवक विदेशी और रात का मामला होने से पूछताछ की गयी. पासपोर्ट सहित अन्य कागजात भी जांच किये गये. जांचोपरांत दोनों इजराइली युवकों को काठमांडू जाने के लिए छोड़ दिया गया.

You might also like

Comments are closed.