Abhi Bharat

बेतिया : चोरी की पांच मोटरसाइकिलों के साथ बाइकर्स गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

अंजलि वर्मा

बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार चौक से शुक्रवार की शाम बाइक चोरी करते रंगे हाथ गिरफ्तार लड्डू खान की निशानदेही पर पुलिस ने बाइकर्स गैंग के दो अन्य अपराधियो को अहवर और रामनगर बनकट से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की पांच बाइके बरामद की हैं. साथ ही चार मास्टर चावी भी बरामद किया गया. हालांकि एक अन्य शातिर अमित कुमार फरार होने में सफल रहा.

इस संबंध में मझौलिया थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम मझौलिया बाजार से अहवर के पठान टोला निवासी लड्डू खान को ग्रामीणों ने बाइक चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा. पिटायी के बाद ग्रामीणों ने उसे मझौलिया पुलिस को सुपर्द किया. थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने लड्डू खान की निशानदेही पर उसके दो और साथियों को रामनगर बनकट और अहवर कुड़िया से गिरफ्तार किया गया. रामनगर बनकट से गुड्डू कुमार और राजकुमार को गिरफ्तार किया गया. गुड्डू कुमार और लड्डू खान के घर से तीन बाइके जब्त की गयी. राजकुमार ने पुलिस को दिये गये बयान में बताया कि उसका बड़ा भाई अमित के माध्यम से चोरी की बाइके बेचीं जाती है. अमित रामनगर बनकट निवासी राशि महतो का पुत्र बताया गया है.

बताया गया है कि लड्डू खान पूर्वी चंपारण के मोतिहारी स्थित छतौनी चौक से बाइक चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया था. इस जुर्म में वह जेल की हवा खा चूका है. लड्डू ने पुलिस को बताया कि वह बेतिया, मझौलिया, जगदीशपुर आदि क्षेत्रों से बाइक चोरी कर मुज़फ़्फ़रपुर गोपालगंज और सीवान में बिक्री किया है. पुलिस छापामारी में अवर निरीक्षक बिंदेश्वरी राय और अवर निरीक्षक रणवीर सिंह सिंह की उलेख्खनिय भूमिका रही.

You might also like

Comments are closed.