Abhi Bharat

बेतिया : एसएसबी जवानो ने भारत-नेपाल बॉर्डर से 10 किलो चरस के साथ एक तस्कर को पकड़ा

अंजलि वर्मा

बेतिया में भारत-नेपाल बार्डर पर स्थित अहिर सीसवा बीओपी के एसएसबी जवानो ने शुक्रवार की देर रात पीलर संख्या 427 के पास से नेपाल से बाइक मे छूपा कर ले आ रहे दस किलो चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

इस सम्बन्ध में 44 बटालियन के उप सेनानायक अजय कुमार रजक ने बताया कि सुचना मिली कि नेपाल से मादक पदार्थ की खेप आने वाला है. जिसके बाद उन्होंने त्वरित कार्रवाई करने का आदेश जवानो को दिया और जवान कार्रवाई मे जूट गये. तभी बाइक से आ रहे एक संदिग्ध पर नजर जवानो की पड़ी. इधर जवानो ने पास आते ही बाइक चालक की सघन तलाशी लेने लगे.

उप सेनानायक ने बताया कि दस किलो चरस एक बाइक के साथ एक तस्कर को दबोचा गया. जबकि जब्त चरस की कीमत दो करोड़ रुपये आंकी गई है. उन्होनें बताया कि तस्कर नेपाल के माहदेव पट्टी गांव के सोहरब शेख को भंगहा पुलिस को सौंप दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने और तसर से पूछताछ करने में जुटी हुयी है.

You might also like

Comments are closed.