Abhi Bharat

बेतिया : सात साल के बच्चे को किडनैप कर भाग रही महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस जांच में जुटी

अंजलि वर्मा

बेतिया में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. घटना गौनाहा थाना क्षेत्र की है. जहां पुलिस ने एक ऑटो पर सवार एक महिला व एक बच्चा समेत ऑटो चालक और उसके मित्र को संदेहास्पद स्थिति में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद महिला जहां ऑटो चालक और उसके साथी पर सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का आरोप लगा रही है वहीं बच्चा महिला पर खुद को किडनैप किये जाने का आरोप लगा रहा है.

बताया जाता है कि शनिवार को गौनाहा पुलिस ने गश्ती के दौरान मेघौली चौक पर एक ऑटो पर सवार महिला बच्चा व ऑटो चालक और उसके एक दोस्त को पुलिस को देखकर भागने के दौरान पकड़ लिया. पकड़े जाने पर महिला ने खुद को जमुनिया गांव निवासी रोशनी खातून बताते हुए कहा कि वह बगहा आने ननिहाल जा रही थी को नरकटियागंज स्टेशन से टेम्पू चालक व उसके मित्र ने धोखे से टेम्पू पर बिठा कर मेघौली नहर के पास ले जाकर दुष्कर्म किया. वहीं उनके साथ बरामद सात वर्षीय बच्चे ने अपना नाम कन्हैया राम बताया. बच्चे के मुताबिक वह उसके पिता का नाम बिकाऊ राम है और उसका घर उत्तर प्रदेश के खड्डा है. वह अपनी मां रामपति के साथ ट्रेन से जा रहा था तो नरकटियागंज स्टेशन से महिला ने खाना खिलाने के बहाने उसे स्टेशन से बाहर लेकर टेम्पू में लेकर चली आयी. वहीं टेम्पू चालक माधोपुर गांव निवासी जनक उर्फ मुन्ना मियां व उसका दोस्त माधोपुर निवासी नागेश साह बताये जा रहे हैं.

वहीं बच्चा और महिला के अलग अलग बयान से पुलिस भी मामले में उलझ गयी है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मामला मानव तस्करी से जुड़ा हुआ है. फिलवक्त, पुलिस ने ऑटो चालक व उसके दोस्त को जेल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

You might also like

Comments are closed.